कारक से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर


कारक (Case) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर

(91) पहाड़ों में हिमालय सबसे बड़ा और ऊँचा है। पंक्ति में कौन-सा कारक है?
(A) अपादान कारक
(B) सम्प्रदान कारक
(C) संबंध कारक
(D) अधिकरण कारक
उत्तर- (D)

(92) घोड़े पर चढ़नेवाला हर कोई घुड़सवार नहीं हो जाता। पंक्ति में कौन-सा कारक है?
(A) अपादान कारक
(B) सम्प्रदान कारक
(C) अधिकरण कारक
(D) संबंध कारक
उत्तर- (C)

(93) भाइयों एवं बहनो ! इस सभा में पधारे मेरे सहयोगियो ! मेरा अभिवादन स्वीकार करें। पंक्ति में कौन-सा कारक है?
(A) अपादान कारक
(B) सम्प्रदान कारक
(C) अधिकरण कारक
(D) संबोधन कारक
उत्तर- (D)

(94) देवियो और सज्जनो ! इस गाँव में आपका स्वागत है। पंक्ति में कौन-सा कारक है?
(A) संबोधन कारक
(B) सम्प्रदान कारक
(C) अधिकरण कारक
(D) अपादान कारक
उत्तर- (A)

(95) तोता डाली पर बैठा है। पंक्ति में कौन-सा कारक है?
(A) करण
(B) सम्प्रदान
(C) अधिकरण
(D) कर्ता
उत्तर- (C)

(96) ऐ रमेश ! यहाँ आओ। इस वाक्य में कौन सा कारक है?
(A) अधिकरण
(B) कर्ता
(C) संबोधन
(D) करण
उत्तर- (C)

(97) सुनील ने पापा के लिए दवाई लाया। इस वाक्य में कौन सा कारक है?
(A) सम्प्रदान कारक
(B) कर्म कारक
(C) करण कारक
(D) कर्ता कारक
उत्तर- (A)

(98) किस क्रम में सम्प्रदान कारक का सही प्रयोग हुआ हैं?
(A) बच्चों के लिए मिठाई लाओ
(B) हाथ से घड़ी गिर गयी
(C) हिमालय से नदी निकलती है
(D) आसमान का रंग नीला है
उत्तर- (A)

(99) किस वाक्यांश में संबंध कारक है?
(A) पुस्तकालय में
(B) राम की एक पुस्तक
(C) बहुत समय से
(D) सुरक्षित रखी है
उत्तर- (B)

(100) करण का शाब्दिक अर्थ क्या है?
(A) साध्य
(B) साधना
(C) साधन
(D) उद्देश्य
उत्तर- (C)